लिंग से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर


लिंग (Gender) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर

(21) कौन-सा स्त्रीलिंग शब्द बिना प्रत्यय जुड़े बना है?
(A) बहिन
(B) बाघिन
(C) हिरनी
(D) नातिन
उत्तर- (A)

(22) 'लिंग' की दृष्टि से 'दही' शब्द है?
(A) स्त्रीलिंग
(B) पुल्लिंग
(C) नपुंसक लिंग
(D) उभयलिंग
उत्तर- (B)

(23) निम्न प्रश्न लिंग से संबंधित हैं?
निम्न कथनों पर विचार कीजिए और सही उत्तर चुनिए।
1. अकारांत तथा आकारांत पुल्लिंग शब्दों को ईकारांत कर देने से वे स्त्रीलिंग हो जाते हैं।
2. जातिबोधक शब्दों के अंतिम स्वर को लोप कर उनमें कहीं 'इन' और कही 'आइन' प्रत्यय लगाकर स्त्रीलिंग बनाया जाता हैं।
(A) केवल 1 सही है
(B) केवल 2 सही है
(C) 1 और 2 दोनों सही है
(D) 1 और 2 दोनों गलत है
उत्तर- (C)

(24) निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द स्त्रीलिंग हैं?
(A) देश
(B) नगर
(C) द्वीप
(D) झील
उत्तर- (D)

(25) निम्न में कौन-सा शब्द पुल्लिंग हैं?
(A) दया
(B) माया
(C) भाषा
(D) आभार
उत्तर- (D)

(26) निम्न में कौन-सा शब्द पुल्लिंग हैं?
(A) आशा
(B) कष्ट
(C) क्षमा
(D) सेना
उत्तर- (B)

(27) निम्न में कौन-सा शब्द स्त्रीलिंग हैं?
(A) विवाद
(B) सार
(C) रूप
(D) आय
उत्तर- (D)

(28) निम्न में कौन-सा शब्द स्त्रीलिंग हैं?
(A) गृह
(B) चंदन
(C) पता
(D) सभा
उत्तर- (D)

(29) निम्न में स्त्रीलिंग शब्द कौन-सा हैं?
(A) दुःख
(B) गरिमा
(C) लेख
(D) स्पर्श
उत्तर- (B)

(30) निम्न में पुल्लिंग शब्द कौन-सा हैं?
(A) क्षमा
(B) घटना
(C) क्षेत्र
(D) रीति
उत्तर- (C)